13 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

चेयरमैन व सभासद पति के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के बारह लोगों पर हुई एफ आई आर

Must read

रामनगर: चेयरमैन और सभासद पति के बीच हुई मारपीट (fight) में सभासद पक्ष के चार और चेयरमेन पक्ष के आठ लोगों पर पुलिस ने मुकदमा (FIR) दर्ज किया है।घटना स्थल पर लगे सी सी कैमरे की फुटेज भी पुलिस ने अपने पास रख ली है जिसमें चेयरमैन पक्ष के लोगों की गलती दिखी बताई जा रही है। बीते गुरुवार को सभासद पति शुभम जायसवाल की पिकअप उनके गोदाम के सामने खड़ी सामान लाद रही थी कि उसे सड़क से हटाने को लेकर चेयरमैन पुत्र से हुए विवाद में मारपीट हो गई थी।

इस संबंध में सभासद पति ने पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि उन्होंने चेयरमैन के मकान सामने स्थित अपने गोदाम पर सामान लादने के लिए पिकअप भेजा था तभी वहाँ पर पूर्व नियोजित साजिश से घात लगाये बैठे विपक्षी मोनू पाठक, पंकज पाठक, संजय पाठक, सोनू पाठक व चेयरमैन रामशरण पाठक , बंटी ओझा ,हरीश तिवारी व दयाशंकर ने पिकअप रोक ड्राइवर से चाभी छीन ली। ड्राईवर की सूचना पर वह जब मौके पर गए तो विपक्षीजन एक राय होकर उन पर जान लेवा हमला कर दिया। अभी भी उसे व परिवार को विपक्षी लोग जान से मारने की धमकी दे रहे है।

उधर चेयरमैन पुत्र विवेक कुमार उर्फ मोनू पाठक ने दी गई तहरीर में कहा था कि सभासद पति की पिकअप सार्वजनिक मार्ग पर खडी थी जिसे हटाने को कहा मगर विपक्षी उत्तेजित हो गया और अपने भाईयो राहुल जायसवाल, सौरभ जायसवाल व शोभित जायसवाल को लेकर उसे मारने दौडे। मारपीट की घटना में उसे गम्भीर चोट आई। कोतवाल ने मिली तहरीरो पर दोनों तरफ के कुल 18 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल ने बताया कि घटना स्थल के पास लगे सी सी कैमरे से वीडीओ रिकॉर्डिंग पुलिस ने ली है जिसमें चेयरमैन पक्ष के लोगों की गलती सामने आई है। मामले की जांच हल्का इंचार्ज कर रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article