शमशाबाद फर्रुखाबाद: जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना (Shamshabad Police Station) क्षेत्र के ग्राम बैरमपुर निवासी हरिराम शुक्ला के मकान के ऊपर बीते दिवस की रात्रि एक बिजली का पोल (electric pole) टूट कर गिर (broke and fell) गया बताया गया है। यह विद्युत पोल हजियापुर विद्युत केंद्र के फीडर हरसिंहपुर से संचालित है। अचानक बिजली का पोल टूट कर ग्रामीण के मकान ऊपर गिर गया इस घटना के बाद ग्रामीणों में हड़का मच गया।
बताते हैं जिस वक्त बिजली का पोल टूट कर गिरा उस वक्त मोहल्ले के लोग आबा जाही कर रहे थे पोल गिरते ही लोगों में हड़कंप मच गया लोगों ने भागकर खुद को बचाया। इस तरह एक बड़ा हादसा होने से बच गया घटना की सूचना विद्युत उपकेंद्र हजियापुर के कर्मचारियों को दी गई सूचन के बाद बिजली बिजली बंद कर दी गई।
विद्युत जे ई नहीम अख्तर ने बताया अचानक बिजली का पोल टूटकर मकान की छत पर गिर जाने की सूचना दी गई थी ग्रामीणों की सूचना पर बिजली का संचालन बंद करा दिया गया।
उन्होंने बताया हाइड्रा नहीं मिला इसलिए पोल नहीं गढ़ पाया शुक्रवार को विद्युत पोल गढ़वाकर विद्युत व्यवस्था बाहर कराई जाने का जे ई ने आश्वासन दिया समाचार लिखे जाने का पोल गढ़ाए जाने का कार्य जारी था।