17.4 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

मुकदमे की तारीख कराने आए बुजुर्ग पर कचहरी में टाइपिस्ट का हमला, गंभीर रूप से घायल — पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

Must read

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जिला कचहरी परिसर (Farrukhabad District Court Complex) में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक टाइपिस्ट (typist) ने मुकदमे की तारीख कराने आए एक बुजुर्ग व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया। आरोपी ने बुजुर्ग की डंडे और ईंटों से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल की तहरीर पर आरोपी टाइपिस्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित सत्य प्रकाश पांडे पुत्र स्वर्गीय शांति स्वरूप पांडे, निवासी मृत्यु पूजा, कोतवाली सदर, सोमवार को अपने मुकदमे की तारीख कराने के लिए कचहरी आए थे। पीड़ित के अनुसार, जब वह तारीख कराने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी कचहरी परिसर में मौजूद टाइपिस्ट अतुल किशोर पांडे पुत्र श्याम किशोर पांडे, निवासी श्रृंगी रामपुर, कमालगंज, ने पीछे से उन पर अचानक हमला कर दिया।

आरोप है कि टाइपिस्ट ने सत्य प्रकाश पांडे की डंडों और ईंटों से बेरहमी से पिटाई की, जिससे उनके शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं। हमले के बाद आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह पीड़ित को छुड़ाया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल सत्य प्रकाश को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर आरोपी टाइपिस्ट के खिलाफ लिखित तहरीर दी।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी अतुल किशोर पांडे के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। कचहरी परिसर में दिनदहाड़े हुए इस हमले से अधिवक्ता व कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि न्यायालय परिसर में इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article