नवाबगंज में सरकारी रोड पर पेड़ लगाने का विरोध करने पर युवक व परिजनों से मारपीट, धारदार हथियार से हमला
नवाबगंज (फर्रुखाबाद)। नगर के मोहल्ला पुराना गनीपुर में रविवार को सरकारी रोड पर पेड़ लगाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पड़ोसी द्वारा आपत्ति जताने पर एक युवक व उसके परिजनों को लाठी-डंडों व धारदार हथियार से पीटकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिषेक कुमार वर्मा, निवासी मोहल्ला पुराना गनीपुर, दिनांक 07 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे अपने घर पर बैठे थे। इसी दौरान उनके पड़ोसी रघुवीर सिंह ने सरकारी रोड पर एक पेड़ लगाकर उसके चारों ओर ईंटें जमा दीं। जब अभिषेक को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मौके पर जाकर रघुवीर सिंह से कहा कि सार्वजनिक मार्ग पर पेड़ लगाने से राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत होगी।
इस बात पर रघुवीर सिंह और उनके परिजन भड़क उठे और अभिषेक के साथ गालीगलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर रघुवीर सिंह, उनके पुत्र सनी ठाकुर, देवेन्द्र ठाकुर और गोविन्द ठाकुर ने मिलकर अभिषेक पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
झगड़े के बीच अभिषेक के पिता छोटेलाल, मां शकुंतला देवी व बहन ज्योति उन्हें बचाने आए, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
मारपीट में अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि मामले की प्राथमिक जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।