नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की छात्रा (student) पर एसिड अटैक (acid attack) से देश की राजधानी में हड़कंप मच गया है। बाइक सवार तीन युवकों ने एसिड फेंका है। कॉलेज से लौटते समय यह हमला हुआ है। चेहरा बचाने की कोशिश में छात्रा के दोनों हाथ झुलस गए है। पीड़िता ने तीन आरोपियों— जितेंद्र, ईशान और अरमान— के नाम बताए है। बताया गया कि आरोपी जितेंद्र पहले से उसका पीछा कर रहा था। घटना स्थल पर FSL टीम ने जांच की। वहीं दिल्ली पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।
जानकारी के मुताबिक, अशोक विहार स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह कॉलेज की ओर जा रही थी, तभी उसका परिचित मुकुंदपुर निवासी जितेंद्र अपने साथियों इशान और अरमान के साथ मोटरसाइकिल पर आया। एएनआई के अनुसार, युवती के बयान के अनुसार, इशान ने अरमान को एक बोतल दी, जिसने उस पर तेज़ाब फेंक दिया।
युवती ने कहा कि उसने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके दोनों हाथ घायल हो गए। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने आगे बताया कि जितेंद्र उसका पीछा करता था और करीब एक महीने पहले उनके बीच तीखी बहस हुई थी।
वह फिलहाल इलाज के लिए दीपचंद बंधु अस्पताल में भर्ती है। घटना के तुरंत बाद क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। महिला के बयान और उसकी चोटों की प्रकृति के आधार पर, पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।


