फर्रुखाबाद: अमृतपुर थाना (Amritpur police station) क्षेत्र के गांव मुजहा और हुसैनपुर में चोरों (thieves) की अफवाहों के बीच अमृतपुर थाना पुलिस ने देर रात गश्त की। लगातार उड़ रही अफवाहों के कारण ग्रामीण रात-रातभर जाग रहे हैं, जिससे उनकी सेहत पर असर पड़ने लगा है।
सूचना मिलने पर अमृतपुर थानाध्यक्ष मोनू शाक्या स्वयं दलबल के साथ मुजहा गांव पहुंचीं और ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसे पकड़ने के बजाय तुरंत पुलिस को सूचना दें। किसी भी स्थिति में हाथापाई करने से बचें।
थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि अमृतपुर थाना पुलिस 24 घंटे ग्रामीणों के साथ है और हर संभव मदद प्रदान करेगी। इसके बाद पुलिस टीम हुसैनपुर गांव पहुंची और वहां भी लोगों से अपील की कि चोरों की अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रशासन लगातार रात में गश्त कर रहा है और अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने साफ कहा है कि संदिग्ध परिस्थिति में तुरंत अमृतपुर थाने से संपर्क करें, अफवाहों से डरने की आवश्यकता नहीं है।


