फर्रुखाबाद: अमृतपुर थाना (PS Amritpur) क्षेत्र का कछियाने मोहल्ला बाढ़ और बारिश (floods and rains) की दोहरी मार झेल रहा है। लगभग 15 दिनों से गंगा का पानी गांव को चारों तरफ से घेरे हुए है। घरों और गलियों में पानी भरने से लोग टापू जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। कुछ दिन पहले गंगा का जलस्तर घटने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन बीते दो दिनों की मूसलाधार बारिश ने हालात फिर बिगाड़ दिए। मुख्य मार्ग और गलियां दोबारा जलमग्न हो गईं, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।
बच्चे घुटनों तक पानी पार करके स्कूल जाने को मजबूर हैं, वहीं महिलाएं और बुजुर्गों को रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। दुकानदार और कामकाजी लोग समय पर बाजार और दफ्तर नहीं पहुंच पा रहे। ग्रामीणों का कहना है कि पानी और गंदगी से बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन अब तक कोई मेडिकल टीम गांव नहीं पहुंची। किसानों की फसलें डूब चुकी हैं और व्यापारियों का कारोबार ठप पड़ गया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत मेडिकल टीम भेजी जाए, अतिरिक्त राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए और जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए। बाढ़ और बारिश की डबल मार से त्रस्त कछियाने मोहल्ले के लोग अब प्रशासन से अस्थायी नहीं, बल्कि स्थायी समाधान की उम्मीद लगाए बैठे हैं।