हरपालपुर, हरदोई: गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के पावन अवसर पर हरदोई (Hardoi) जनपद के हरपालपुर क्षेत्र स्थित बाबा नीब करौरी जी महाराज संत सेवा शिव आश्रम, रानीखेडा धाम में अमृत गुरु पूर्णिमा महोत्सव (Guru Purnima Festival) का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन 8 जुलाई से प्रारंभ होकर 10 जुलाई 2025 को गुरु पूजन और विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा।कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है— 08 जुलाई 2025 (मंगलवार):
प्रातः 10:00 बजे से श्रीरामचरितमानस पाठ का शुभारंभ,09 जुलाई 2025 (बुधवार):प्रातः 10:00 बजे श्रीरामचरितमानस पाठ का समापन,
सायं 5:00 बजे हवन एवं संगीतमय सुंदरकांड पाठ। 10 जुलाई 2025 (गुरुवार):
प्रातः 8:00 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन,
शाम 4:00 बजे भव्य गुरु पूजन संपन्न होगा।
इस धार्मिक आयोजन में परम पूज्य कर्मयोगी संत श्री बच्चा बाबा जी महाराज के दिव्य सान्निध्य में श्रद्धालुजन गुरु पूजा कर अपने जीवन को कृतार्थ करें। समस्त भक्तगणों से सादर निवेदन है कि इस पावन अवसर पर समय से आश्रम पधारकर बाबा का आशीर्वाद एवं भंडारा प्रसाद प्राप्त करें।


