22.8 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

प्रमुख सचिव ने लिया महाकुंभ तैयारियों का जायज़ा, दिए सफाई और निर्माण कार्यों में तेजी के निर्देश

Must read

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर गुरुवार को प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने प्रयागराज में नगर निगम कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने नगर निगम, जल निगम, और सीएनडीएस के अधिकारियों से तैयारियों का ब्योरा लिया और कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि 20 दिसंबर तक सभी आवश्यक निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे अंतरराष्ट्रीय महत्व के आयोजन में स्वच्छता और बुनियादी सुविधाएं सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
बैठक में प्रमुख सचिव ने 25 दिसंबर से शुरू होने वाले एक सप्ताह के विशेष सफाई अभियान को हरी झंडी दी। इस अभियान के तहत प्रयागराज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गहन सफाई अभियान चलाया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त श्री चंद्र मोहन गर्ग ने बैठक में बताया कि महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्थाओं और जन जागरूकता अभियानों को व्यापक स्तर पर लागू किया जा रहा है। उन्होंने तकनीकी प्रगति और अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी भी दी।

प्रमुख सचिव ने सभी विभागों से तालमेल बनाकर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। जल निगम और सीएनडीएस के अधिकारियों को लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने पर जोर दिया गया।
यह समीक्षा बैठक नगर निगम के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुई। इसमें जल निगम के जेएमडी श्री अमित सिंह, एसबीएम मिशन निदेशक श्री मनोज झा, नगर निगम अपर आयुक्त श्री दीपेंद्र यादव, चीफ इंजीनियर सतीश कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और टीमें उपस्थित रहीं।
महाकुंभ की तैयारियों के लिए यह बैठक सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो इसे सफल और सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article