लखनऊ। राजधानी की मशहूर एमिटी यूनिवर्सिटी में हुई मारपीट की घटना ने नया मोड़ ले लिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार में लॉ स्टूडेंट की पिटाई करने वाले आरोपी स्टूडेंट्स को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी की पार्किंग में आरोपियों ने एक लॉ स्टूडेंट को कार में बैठाकर पिटाई की थी। इस दौरान छात्र पर लगातार थप्पड़ों की बरसात की गई और पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया।
वीडियो वायरल होते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया और मामले में शामिल सभी छात्रों को सस्पेंड कर दिया। प्रशासन का कहना है कि विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी तरह की गुंडई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उधर, चिनहट पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपी छात्रों को हिरासत में लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में आक्रोश है। कई लोगों का कहना है कि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की जरूरत है।