लखनऊ — उत्तर प्रदेश के ADG (Law & Order) अमिताभ यश गोरखपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। उच्चतम पुलिस नेतृत्व ने स्पष्ट किया कि अमिताभ यश यहाँ हाल की हिंसक घटनाओं/घटना-सम्बन्धी संदिग्ध गतिविधियों का खुद से निरीक्षण कर स्थिति का ऑडिट करेंगे और आवश्यकतानुसार स्थानीय पुलिस व विशेष बलों (STF/GRP) को जोड़कर जांच तेज करेंगे।
घटना स्थल पर अमिताभ यश की प्राथमिक प्राथमिकता सुरागों का तुरंत सत्यापन, हिरासत में लिए गए/घायलों से बारीक पूछताछ और इलाके में संभावित आपराधिक नेटवर्क के थोक-स्रोत की पहचान रहेगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे एक बहु-आयामी टीम के साथ केस की छानबीन करेंगे — मेडिकल, क्राइम-ब्रांच, साइबर एवं ट्रैफिक इकाइयों की मदद से।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस तफ्तीश में इलाके में सक्रिय गिरोहों के कनेक्शनों, मोबाइल कॉल-डेटा, सीसीटीवी फुटेज और किसी भी प्रकार के आतंरिक या पार-राज्यीय लिंक की जांच शामिल होगी। प्रशासन ने आगाह किया है कि जनता से वांछित जानकारी मिलने पर ही वास्तविक परिदृश्य स्पष्ट होगा और जांच जारी है।
पिछले दिनों गोरखपुर और पूर्वी यूपी में कुछ गंभीर अपराधों ने स्थानीय सुरक्षा तंत्र पर सवाल उठाए थे; ऐसे में उच्च अधिकारियों की निगरानी व संवेदनशीलता बढ़ाई जा रही है। ADG का दौरा इस नज़रिये से अहम माना जा रहा है ताकि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर कानून-व्यवस्था बहाल की जा सके।