दरभंगा में अमित शाह की हुंकार : जंगलराज नहीं, विकास चाहिए बिहार को

0
20

दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा जिले के जाले में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा कि बिहार ने लालू-राबड़ी के 15 साल के जंगलराज को झेला है, अब जनता फिर से उस दौर में नहीं जाना चाहती। उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार का लक्ष्य दरभंगा को एक विकसित जिला बनाना है।

अमित शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में दरभंगा उपेक्षित रहा, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां एम्स का निर्माण कराकर क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किया। उन्होंने कहा, “अब किसी को इलाज के लिए पटना या दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मोदी सरकार ने तीन करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी है।”

शाह ने मिथिला क्षेत्र के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि पुनौराधाम में साढ़े आठ सौ करोड़ रुपये से मां सीता का भव्य मंदिर बन रहा है, जिसे रामायण सर्किट से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच 45 सौ करोड़ रुपये की लागत से नया रेलमार्ग बनेगा और वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि जाले में 250 करोड़ रुपये से बाइपास बन रहा है और दरभंगा में मेट्रो की योजना पर काम चल रहा है।

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दरभंगा में सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र बना रहे हैं, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि एक करोड़ 41 लाख जीविका दीदियों के खातों में 10 हजार रुपये भेजे गए हैं, जबकि लालू की पार्टी ने चुनाव आयोग से वह पैसा वापस लेने की मांग की। उन्होंने वादा किया कि एनडीए सरकार बनने पर पांच साल में जीविका दीदियों के खातों में दो लाख रुपये भेजे जाएंगे।

अमित शाह ने कहा कि बिहार में 10 नए औद्योगिक पार्क और एक डिफेंस कॉरिडोर स्थापित किए जाएंगे। किसानों को मिलने वाली राशि छह हजार से बढ़ाकर नौ हजार रुपये कर दी जाएगी और दरभंगा समेत चार एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना हो चुकी है और 36 हजार करोड़ रुपये से कोसी के पानी को खेतों तक पहुंचाया जाएगा, जिससे राज्य को बाढ़ मुक्त बनाया जाएगा।

लालू-राबड़ी पर हमला बोलते हुए शाह ने पूछा कि चारा, अलकतरा और बाढ़ राहत घोटाला किसने किया? उन्होंने कहा कि मोदी और नीतीश के शासन में किसी तरह का घोटाला नहीं हुआ। राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “राहुल बाबा ने जाले में घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली थी, लेकिन हम देश से चुन-चुनकर घुसपैठियों को बाहर करेंगे।”

अमित शाह ने कहा कि जब-जब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर अपशब्द बोले, तब-तब मोदी प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौटे। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ही बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here