27 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

संक्रामक बीमारियों के खतरे के बीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को जीवनरक्षक दवाइयों का वितरण

Must read

शमशाबाद: बदलते मौसम और ग्रामीण इलाकों में फैल रही संक्रामक बीमारियों (infectious diseases) ने खुडना वैध गाँव में हाहाकार मचा रखा है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई इन बीमारियों से पीड़ित है और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्राम प्रधान मदारी गंगवार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद से गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की मांग की।

गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शमशाबाद डॉ. सरबर इकबाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम खुडना वैध में शिविर का आयोजन किया। सुबह 10 बजे शुरू हुए इस शिविर में लगभग 100 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच के दौरान खांसी, जुकाम, बुखार, सिरदर्द, दाद और खुजली जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीज पाए गए। सभी मरीजों को जीवनरक्षक दवाइयाँ वितरित की गईं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों को आवश्यक स्वास्थ्य सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि घरों और गांव के आसपास सफाई बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। गंदगी से ही जानलेवा जीवाणु पनपते हैं, जो गंभीर बीमारियों और कभी-कभी मौत का कारण भी बन सकते हैं। इसके साथ ही, गांव की गलियों और नालियों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी किया गया, जिससे संक्रमण और बीमारियों के फैलाव को रोकने में मदद मिले।

ग्रामीणों ने बताया कि बदलते मौसम के चलते संक्रामक बीमारियां तेजी से फैल रही हैं और लोग मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेने को मजबूर हैं। हालांकि प्राइवेट चिकित्सक दवाइयों और जांच के नाम पर हजारों रुपए वसूल रहे हैं, बावजूद इसके लोग बीमारियों से राहत नहीं पा रहे हैं। इस स्थिति में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित यह शिविर ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हुआ।

ग्राम प्रधान मदारी गंगवार ने कहा, “स्वास्थ्य शिविर से ग्रामीणों को काफी राहत मिली है। हम चाहते हैं कि ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएं ताकि गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़े और बीमारियों का फैलाव रोका जा सके।” स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा और ग्रामीणों को स्वास्थ्य एवं सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article