एम्बुलेंस सेवा फेल, घायल तीन घंटे तड़पता रहा

0
13

बख्शी का तालाब में BK पेट्रोल पंप के सामने हादसा, 25 कॉल के बाद भी नहीं मिली मदद

लखनऊ। बख्शी का तालाब क्षेत्र में BK पेट्रोल पंप के सामने हुए सड़क हादसे में एम्बुलेंस सेवा की भारी लापरवाही सामने आई है। दुर्घटना में घायल संजय को एम्बुलेंस के लिए 25 बार कॉल करने के बावजूद कोई वाहन मौके पर नहीं पहुंचा। घायल तीन घंटे तक सड़क पर ही दर्द से तड़पता रहा।
स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने डायल 108 व अन्य आपातकालीन नंबरों पर कई बार कॉल किया, लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची। आखिरकार पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए अपने वाहन से घायल संजय को अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताते हुए उन्हें केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। हादसे में संजय का एक पैर और एक हाथ टूट गया।
एम्बुलेंस सेवा की देरी और लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि समय पर एम्बुलेंस मिल जाती, तो मरीज की हालत इतनी गंभीर न होती।
ग्रामीणों ने सरकार से एम्बुलेंस सेवा में सुधार और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here