नवाबगंज, फर्रुखाबाद: थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम रमापुर दबीर में ग्राम पंचायत की भूमि पर दोबारा अवैध कब्जा (illegally occupied) कर लिया गया। चार दिन पूर्व ही राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में ग्राम पंचायत की अंबेडकर पार्क (Ambedkar Park) (डेढ़ बीघा) और नवीन परती (तीन बीघा) जमीन को कब्जा मुक्त कराकर ग्राम प्रधान विनीता देवी को सुपुर्द किया था, लेकिन शनिवार को दोपहर करीब 20 लोगों ने लाठी-डंडों और अवैध असलहों के बल पर सीमेंट पोल तोड़ दिए और जमीन पर दोबारा कब्जा जमा लिया।
ग्राम प्रधान विनीता देवी ने बताया कि कब्जेदारों ने न सिर्फ जमीन पर लगे पोल तोड़े, बल्कि गाली-गलौज भी की। मौके पर सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस पहुंची, लेकिन स्थिति शांत कराकर लौट गई। इस घटना की जानकारी प्रधान द्वारा उच्च अधिकारियों को दी गई, जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को पुनः गाटा संख्या 219 की पैमाइश दिखाते हुए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है।
ग्राम प्रधान का कहना है कि नामजद 7 और करीब 15 अज्ञात लोगों ने ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा किया है। मामले में पुलिस को तहरीर दे दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों में प्रशासनिक निष्क्रियता को लेकर रोष व्याप्त है।