अमौसी एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से कारतूस बरामद CISF की सतर्कता से टला बड़ा हादसा,

0
20

पुलिस ने यात्री को हिरासत में लिया

संवाददाता, लखनऊ:
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (अमौसी एयरपोर्ट) पर सोमवार को सुरक्षा जांच के दौरान एक बड़ा मामला उजागर हुआ जब एक यात्री के बैग से जिंदा कारतूस बरामद किया गया। CISF की सतर्कता से यह मामला सामने आया, जिससे संभावित सुरक्षा संकट टल गया।
जानकारी के अनुसार, यह यात्री लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एक निजी एयरलाइन की फ्लाइट में सवार होने की तैयारी कर रहा था। सुबह करीब 9:45 बजे जब उसके बैग की एक्स-रे मशीन से स्क्रीनिंग की जा रही थी, तभी ड्यूटी पर तैनात CISF कर्मियों को बैग में संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत बैग को अलग कर लिया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया।
मैनुअल जांच में जब बैग खोला गया तो उसके अंदर से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस पर CISF ने यात्री को मौके पर ही रोक लिया और एयरपोर्ट सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में पूछताछ के लिए ले जाया गया। पूछताछ में यात्री ने बताया कि उसे कारतूस के बारे में कोई जानकारी नहीं है और संभवतः यह उसके बैग में गलती से रह गया।
CISF ने जांच पूरी कर आरोपी यात्री को थाना सरोजिनी नगर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब यह जांच की जा रही है कि कारतूस लाइसेंसशुदा हथियार का हिस्सा था या किसी आपराधिक गतिविधि से जुड़ा है।
सूत्रों का कहना है कि इस घटना ने एयरपोर्ट प्रशासन और CISF दोनों की सुरक्षा प्रक्रियाओं को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि CISF की तत्परता से यह मामला किसी बड़े हादसे में बदलने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया।
एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच अब और कड़ी कर दी गई है, और यात्रियों को चेतावनी दी गई है कि किसी भी तरह का हथियार या गोला-बारूद जैसी वस्तु साथ ले जाना गंभीर अपराध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here