फर्रुखाबाद: प्रदेश सरकार ने सोमवार देर शाम एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फैसला लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) फतेहगढ़ आलोक कुमार जायसवाल (Alok Kumar Jaiswal) का स्थानांतरण निरस्त (transfer cancelled) कर दिया है। इसके साथ ही नए अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में श्री अरुण कुमार सिंह द्वितीय की तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार गृह विभाग द्वारा जारी संशोधित आदेश में स्पष्ट किया गया कि एएसपी आलोक कुमार जायसवाल अब अपने वर्तमान कार्यभार पर यथावत बने रहेंगे। वहीं, नए एएसपी के रूप में अरुण कुमार सिंह द्वितीय जल्द ही कार्यभार ग्रहण करेंगे।


