लखनऊ: सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश संजीव कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि वर्ष-2025 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत दिनांक 27 जून 2025 से प्रचलित प्रवेश काउन्सिलिंग (counseling) के तृतीय चरण (third phase) में अभ्यर्थियों द्वारा संस्था/पाठ्यक्रम हेतु विकल्प चयन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, जिसका आवंटन परिणाम घोषित किया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि तृतीय चरण के अंतर्गत सभी अभ्यर्थियों को आवंटित सीटें स्वतः (Auto) Freeze रहेंगी। अभ्यर्थियों को अपने लॉगिन के माध्यम से 3250 रूपए (रुपये तीन हजार दो सौ पचास मात्र) का सीट एक्सेप्टेंस शुल्क 22 जुलाई 2025 से 24 जुलाई 2025 के मध्य ऑनलाइन जमा करना होगा। शुल्क जमा करने के उपरांत अभ्यर्थियों को 22 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक सायं 6:00 बजे तक परिषद द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थापित सहायता केन्द्रों पर उपस्थित होकर अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण कराना आवश्यक होगा।
सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रथम, द्वितीय अथवा तृतीय चरण में जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश ले लिया है, वे यदि किसी कारणवश सीट वापसी (withdrawal) कराना चाहते हैं तो उनके लिए 26 जुलाई 2025 को यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
परिषद द्वारा सभी अर्ह अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे उपरोक्त निर्धारित तिथियों में अनिवार्य रूप से समस्त आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करें। काउन्सिलिंग से संबंधित अन्य विवरण, दिशा-निर्देश एवं सूचनाएं परिषद की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थियों से अपील है कि केवल आधिकारिक पोर्टल या विश्वसनीय स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें।