11.2 C
Lucknow
Sunday, January 11, 2026

भूमि विवाद में राजनीतिक दबाव का आरोप, महिला ने पर्यटन मंत्री से लगाई गुहार

Must read

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली (Fatehgarh Kotwali) क्षेत्र के नेकपुर कलां में आवास विकास कॉलोनी के निकट गंभीर भूमि विवाद अब राजनीतिक दबाव और फर्जी मुकदमों के आरोपों के चलते तूल पकड़ गया है। जेएनवी रोड कोतवाली फतेहगढ़ निवासी अर्चना राठौर पत्नी अनुप सिंह राठौर ने उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री (Tourism Minister) को प्रार्थना-पत्र दे कर न्याय की मांग की है।

प्रार्थना-पत्र में अर्चना राठौर ने आरोप लगाया है कि उनके पति जमीन की खरीद-फरोख्त का कार्य करते हैं, जिस कारण सत्ता पक्ष से जुड़े कुछ प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्तियों की उनसे व्यक्तिगत रंजिश हो गई। आरोप है कि उनके रिश्तेदार अमित भदौरिया ने गाटा संख्या-38 की भूमि का सौदा किया था, जिसका बैनामा पूर्व में ही हो चुका था।

बाद में वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह राठौर निवासी ग्राम न्यामतपुर (थाना जहानगंज) और प्रदीप सिंह उर्फ शंकर सिंह निवासी पुराना आरटीओ ऑफिस कोतवाली फतेहगढ़ द्वारा उक्त भूमि के बगल के गाटा संख्या-40 का सौदा किया गया। रास्ता न होने के कारण गाटा संख्या-38 के तीन बिस्वा हिस्से को रिश्तेदारी के आधार पर क्रय किया गया।

प्रार्थना-पत्र में कहा गया है कि उक्त दोनों व्यक्तियों ने सत्ता पक्ष का दुरुपयोग करते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायतें दर्ज कराईं, जिसके चलते मामला न्यायालय तक पहुंच गया। जनपद न्यायालय फतेहगढ़ में वाद संख्या-461/23 विचाराधीन है। महिला का आरोप है कि इसी विवाद के चलते अक्टूबर माह में उनके पति को जिला बदर करा दिया गया। जिला बदर की अवधि समाप्त होने के बाद जब पति अनूप सिंह राठौर रच्छू घर लौटे, तो 8 जनवरी 2026 को उनके विरुद्ध अपराध संख्या-8/2026 व 10/2026 दर्ज करा दिए गए, जो पूरी तरह असत्य तथ्यों पर आधारित हैं।

पीड़िता का कहना है कि उनके पति के पास अपनी बेगुनाही के पुख्ता साक्ष्य मौजूद हैं, इसके बावजूद राजनीतिक दबाव में उन्हें फंसाया जा रहा है। अर्चना राठौर ने पर्यटन मंत्री से मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष सुनवाई कराई जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।मंत्री नें मामले में जाँच के आदेश दिए हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article