लखनऊ: राज्य स्तरीय विवेकानंद युवा पुरस्कार (state level Vivekananda Youth Award) के लिए चयनित होने के बावजूद अंतिम समय में सूची से नाम हटाए जाने से आहत लखनऊ निवासी श्री अवधेश कुमार साहू ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात कर अपनी पीड़ा साझा की। बताया गया कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर श्री साहू को सम्मानित किया जाना था। इसके लिए उन्हें सम्मान समारोह में उपस्थित होने का औपचारिक आमंत्रण भी प्राप्त हुआ था, लेकिन ऐन मौके पर कथित ऊपरी दबाव के चलते पुरस्कार सूची में फेरबदल कर उनका नाम हटा दिया गया।
श्री अवधेश कुमार साहू की आपबीती सुनने के बाद अखिलेश यादव ने उन्हें 51,000 रुपये (इक्यावन हजार रुपये) की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने पुरस्कार सूची में की गई कथित हेराफेरी की कड़ी निंदा की।
अखिलेश यादव ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई युवाओं के मनोबल को तोड़ने वाली है। समाजवादी पार्टी युवाओं के साथ मजबूती से खड़ी है और उनके आत्मसम्मान व अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष करती रहेगी। इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष श्री अवनीश यादव, विशाल कुमार गुप्ता, राम प्रकाश मौर्य, सुधीर यादव, सूरज सहित अन्य लोग भी उपस्थित


