शाहजहांपुर: जनपद की जलालाबाद तहसील में आयोजित तहसील दिवस (Tehsil Day) के दौरान ग्राम रौली बौरी निवासी मुनेश्वर पुत्र प्यारे लाल ने भूमि विवाद (illegal occupation) को लेकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने दिनांक 19 जनवरी 2026 को तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि सहखातेदार द्वारा निर्धारित हिस्से से अधिक भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है।
प्रार्थना पत्र के अनुसार ग्राम रौली बौरी, तहसील जलालाबाद स्थित गाटा संख्या 661, रकबा 0.087 हेक्टेयर भूमि में पीड़ित मुनेश्वर, उनके भाई राजेश और राजाराम का संयुक्त रूप से 3/4 अंश है, जबकि शेष 1/4 अंश का स्वामित्व सूरज पाल पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम अल्लाहगंज, थाना खास के नाम है। आरोप है कि सूरज पाल अपने हिस्से से अधिक पूरी आराजी पर मिट्टी डलवाकर अवैध कब्जा कर रहे हैं।
पीड़ित ने बताया कि सूरज पाल ने यह भूमि पूर्व सहखातेदार राजकुमार एवं रामकुमार पुत्र अनंतराम तथा मीरा पत्नी अनंतराम से विक्रय पत्र के माध्यम से क्रय की है, किंतु उक्त भूमि का बंटवारा अभी न्यायालय में विचाराधीन है। यह मामला उपजिलाधिकारी जलालाबाद के न्यायालय में वाद संख्या T20222610401125, धारा 116 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के अंतर्गत लंबित है।
पीड़ित का आरोप है कि न्यायालय में वाद लंबित होने के बावजूद सूरज पाल दबंगई के बल पर निर्धारित अंश से अधिक भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। विरोध करने पर झगड़ा-फसाद करने की धमकी दी जाती है, जिससे प्रार्थी और उसके परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है। पीड़ित मुनेश्वर ने तहसील प्रशासन से मांग की है कि अवैध कब्जे पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। मामले में तहसील प्रशासन द्वारा जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने की बात कही गई है।


