फर्रुखाबाद: नगर के मोहल्ला छावनी में एक युवती ने शादाब नाम के युवक पर हिंदू बनकर दोस्ती करने, लंबे समय तक शारीरिक शोषण करने और शादी (marriage) की नौबत आने पर जबरन धर्म परिवर्तन (convert to Islam) का दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया है। मामला सामने आते ही कोतवाली में भारी हंगामा हुआ और हिंदूवादी संगठन भी मौके पर पहुंच गए। पीड़िता ने पुलिस को विस्तृत तहरीर सौंपते हुए आरोपी और उसके परिवार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता के अनुसार, उसकी दोस्ती फेसबुक पर ‘रितिक सिंह’ नाम से बने अकाउंट के जरिए हुई थी। युवक ने खुद को हिंदू बताकर उससे करीब बढ़ाया और धीरे-धीरे रिलेशनशिप में आने के बाद शादी का झांसा देकर कई बार होटल में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। युवती का कहना है कि वह कई वर्षों से उसे बहला-फुसलाकर शोषण करता रहा, लेकिन जब उसने शादी के लिए स्पष्ट जवाब मांगा तो आरोपी ने असली पहचान उजागर की।
युवती का आरोप है कि 26 नवंबर 2025 को युवक उसे अपने घर ले गया और बताया कि वह मुस्लिम है तथा शादी करने के लिए उसे इस्लाम कबूलना पड़ेगा। इतना ही नहीं, युवक के परिवार ने भी मिलकर उस पर धर्म परिवर्तन, मुस्लिम रीति अपनाने और गाय का मांस खाने तक का दबाव बनाया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की गई और धमकाया गया।
युवती ने यह भी बताया कि आरोपी परिवार उसे जबरन अपने घर ले गया और उसकी मां को धमकी देकर सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया। परिवार की ओर से यह धमकी दी गई कि यदि वह पुलिस के पास गई तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। भयभीत युवती आज अपनी बड़ी बहन और दोस्त कशिश सिंह के साथ कोतवाली पहुंची और तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अखिलेश मिश्रा, बजरंग दल के जिला सह–समन्वयक रोहन मिश्रा, श्रवण दुबे, अनुज श्रीवास्तव, प्रखंड मंत्री सिद्धांत सिंह, प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत यादव व आर्यन वर्मा सहित कई पदाधिकारी कोतवाली पहुंच गए। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने आरोपी के वृद्ध पिता फरमूद को पकड़कर थाने लाया, जिसके बाद उनके परिजन पैरवी में हंगामा करने लगे। हिंदूवादी संगठनों ने पीड़िता को साथ लेकर पुलिस से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


