मोहम्मदाबाद: मोहम्मदाबाद कस्बे में एक महिला ने एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ (molestation of a woman) का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस (police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि आरोपी व्यक्ति ने उसे मूंगफली देने के बहाने अपने घर बुलाया। वहां उसने महिला का पल्लू फैलाकर मूंगफली लेने को कहा और इसी दौरान गलत नीयत से उसके शरीर के अनुचित हिस्से को छुआ।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हो गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


