कायमगंज: ग्राम जरहरी, तहसील कायमगंज निवासी विजयपाल पुत्र स्वर्गीय मिट्ठूलाल ने अपनी पैतृक भूमि पर जबरन कब्जे और धमकी दिए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने दर्जनों ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सुनील बंसल को सौंपा।
विजयपाल ने बताया कि उनके गांव में स्थित 5 बीघा पैतृक खेत, जिसका घाटा संख्या 80 है, पर वह लंबे समय से काबिज हैं। लेकिन बीते दिन सुबह करीब 6:30 बजे गांव के ही दबंग रामू, श्यामू, कपिल मिश्रा व शैलेंद्र मिश्रा ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और खेत में जबरन एक टुकड़ा डाल दिया। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें मां-बहन की गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने आगे बताया कि उक्त भूमि को लेकर जिलाधिकारी के न्यायालय में नक्शा विवाद संबंधी मामला विचाराधीन है, बावजूद इसके दबंगों द्वारा ज़बरदस्ती की गई, जो न केवल गैरकानूनी है, बल्कि प्रशासन की निष्क्रियता को भी दर्शाती है।
पीड़ित ने जिलाधिकारी से मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे।