– कठोर परिश्रम, कानूनी दक्षता और प्रभावशाली बहस के लिए प्रसिद्ध अधिवक्ता अमित डागा को मिला बड़ा सम्मान
प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) ने गुरुवार को जारी अधिसूचना में प्रसिद्ध अधिवक्ता अमित डागा को वरिष्ठ अधिवक्ता (Senior Advocate) के रूप में नामित किया है। मुजफ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र से आने वाले अमित डागा लंबे समय से उच्च न्यायालय में क्रिमिनल मामलों के प्रख्यात अधिवक्ताओं में शुमार रहे हैं।
अमित डागा को यह उपाधि उनकी कानूनी दक्षता, गहन अध्ययन, तार्किक बहस, सटीक ड्राफ्टिंग और न्याय के प्रति समर्पण को मान्यता देते हुए प्रदान की गई है। अधिवक्ता डागा वर्षों से न्यायिक सेवा के उच्च मानकों पर खरे उतरते हुए न केवल अपने तर्कों की मजबूती से अदालत में प्रभाव डालते रहे हैं, बल्कि अनेक महत्वपूर्ण आपराधिक मामलों में उन्होंने न्याय का पक्ष सशक्त रूप से रखा है।
गुरुवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना में अधिवक्ता अमित डागा को वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किए जाने की औपचारिक घोषणा की गई। यह नियुक्ति न्यायपालिका और विधि जगत में उनके वर्षों के योगदान की सराहना का प्रतीक मानी जा रही है।
शुक्रवार को अधिवक्ता अमित डागा के सहयोगियों और जूनियर वकीलों ने उन्हें इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर विक्रांत सिंह परिहार, उमेश चंद्र शुक्ला, विपुल कुमार सिंह, सचिन केसरवानी, अभिषेक जायसवाल, हरीश कुमार, निकलंक जैन और श्रवण यादव सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।
सभी ने उन्हें विधि क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ हासिल करने की शुभकामनाएँ दीं। अधिवक्ता अमित डागा के वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में चयन को विधि समुदाय ने “परिश्रम और प्रतिभा की सच्ची पहचान” बताया है।


