26.1 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

गोलीकांड में सनसनी, एक की मौत, दो घायल – सभी आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Must read

– जवाबी फायरिंग में एक आरोपी घायल, एसपी ने दी कड़ी चेतावनी – “अपराधियों की जिले में नहीं कोई जगह”

फर्रुखाबाद। जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम भटपुरा में शनिवार देर रात हुई गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। आपसी रंजिश में घटी इस वारदात में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आया और 12 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

ए एसपी डॉ. संजय कुमार ने कहा  “हत्या के सभी आरोपी अब हमारी गिरफ्त में हैं। मुठभेड़ में घायल आरोपी का इलाज सुरक्षा के बीच कराया जा रहा है। जल्द ही चार्जशीट तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत की जाएगी। फर्रुखाबाद में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।”

घटना के बाद ग्राम भटपुरा व आस-पास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। रातभर क्षेत्र में गश्त चलती रही। परिजनों और ग्रामीणों में डर का माहौल व्याप्त है, वहीं पुलिस लगातार छानबीन कर रही है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से जहां पीड़ित परिवार को आंशिक राहत मिली है, वहीं यह कार्रवाई अपराधियों के लिए एक कड़ा संदेश बन गई है। जिले में अपराध और माफियागीरी के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article