फर्रुखाबाद: इटावा बरेली हाईवे बंद कट बंद, लाइट व खुले नाले पटवाने के संबंध में व्यापार फेडरेशन (All India Trade Federation) ने संसद (MP) को ज्ञापन देकर समस्याओं को समाधान की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि इटावा बरेली हाईवे पर स्थान सेंट्रल जेल से बघार की तरफ को रमेश राठौड़ डॉक्टर रवि राजपूत एवं अन्य घर मकान में प्रतिष्ठान है हाईवे निर्माण के समय एक कट जनहित सहूलियत के लिए बनाया गया था जिसे बिना पूर्व जानकारी दिए बंद कर दिया गया जो कि गलत है जिसमें सैकड़ो की संख्या में व्यापारी है।
जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है।कहा गया कि जनपद का सेंट्रल जेल चौराहा एक मुख्य स्थान है हाईवे पर लगी स्ट्रीट लाइट सफेद हाथी साबित हो रही हैं 6 माह पूर्व लगी लाइट अभी तक नहीं जल पाई जो कि न्याय उचित नहीं है। हाईवे के किनारे पर बने नालों के…