कार्यक्रम में विधायक योगेश शुक्ला, महंत दिव्या गिरी, अशोक बाजपेई सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व रहे मौजूद
लखनऊ: अखिल भारतीय विज्ञान दल (All India Science Team) द्वारा शनिवार को राजधानी लखनऊ में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज सेवा, शिक्षा, विज्ञान, साहित्य, कला और प्रशासनिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक योगेश शुक्ला, महंत दिव्या गिरी, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाजपेई, आईएएस अधिकारी अखिलेश मिश्रा तथा देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक, प्रशासनिक अधिकारी, राजनीतिज्ञ एवं कवि उपस्थित रहे।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन समाज में प्रेरणा का संचार करते हैं और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम में संयोजक मृदुल शुक्ला ने कहा कि “यह मंच समर्पित है उन लोगों को जो अपने कर्म से समाज को दिशा दे रहे हैं।”


