सरदार जिंदर सिंह ने पौधा देकर स्वागत करते हुए संगठन की ओर डीएम का ध्यान आकर्षित कराया
नवाबगंज/ गोंडा: नवागत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का पदभार ग्रहण करने के बाद स्वागत का सिलसिला निरंतर जारी है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (All India Industry Trade Board) के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र आर्य, जिला उपाध्यक्ष सरदार जिंदर सिंह ने डीएम साहिबा का पौधा देकर स्वागत किया। जिलाधिकारी ने संगठन के पदधिकारियो के प्रति आभार प्रकट किया।
डीएम ने सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद के सभी गणमान्य सज्जनो, वरिष्ठ नागरिको और विभिन्न संगठन पदाधिकारीगण के साथ आपसी सामंजस्य और संवाद स्थापित कर जिले को उन्नति और विकास के मार्ग पर ले जाने का आश्वासन दिया।
डीएम के आश्वासन पर जिला उपाध्यक्ष सरदार जिंदर सिंह ने संगठन के जिला और शाखा नवाबगंज के पदाधिकारीगण की ओर से डीएम के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संगठन मंत्री जगदीश रायतानी, जिला, जिला प्रभारी हामिद अली, जिला महामंत्री शिव सोनी, नगर प्रभारी अतीक अहमद मीनाई मुख्य रूप से उपस्थित रहे।