23.6 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

एलआईयू की रिपोर्ट पर गमा देवी मंदिर में लगा टेंट हटवाने पहुुंची पुलिस

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
मोहमदाबाद, फर्रुखाबाद। पुलिस व कस्बे के लोगो की नोक झोंक तथा झड़प के बाद लगभग तीन घंटे टेंट को पुलिस ने टेंट को पीछे करवाया। एलआईयू द्वारा तीन जगह की रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी जिसमे कस्बा मोहमदाबाद में बेवर रोड पर गिहार बस्ती में दुर्गा प्रतिमा रखी थी, तथा कस्बा मोहमदाबाद में संकिसा रोड पर गमा देवी मंदिर के सामने, तथा बेवर रोड मदनपुर में दुर्गा प्रतिमा रखी गई थी।
कस्बे में संकिसा रोड पर स्थित गामा देवी मंदिर में 7 दिन के लिए भजन कीर्तन के साथ जागरण तथा लीलाएं होती है पिछले 11 वर्षों से ये कार्य निरंतर किया जा रहा है एसडीएम की परमिशन के बाद ही धार्मिक कार्य किया जाता है इसके अध्यक्ष सन्नी चौधरी ने बताया पिछले कई वर्षों से ये कार्य शांति पूर्ण संपन्न किया जाता है। मंदिर के किनारे लगे टेंट की शियाकत एलआईयू द्वारा भेजी गई की देवी प्रोग्राम का टेंट सड़क पर लगाया गया है। उसको सड़क पर लगे टेंट को हटाने के लिए कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुल, क्राइम प्रभारी लक्ष्मी नारायण तथा कस्बा इंचार्च महेंद्र सिंह, एसआई आशू यादव, एसआई सूर्य प्रकाश उपाध्याय मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा टेंट को सड़क से हटवा दिया।

कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुल ने बताया की रोड पर सिर्फ गमा देवी मंदिर का पंडाल था उसे रोड से हटवा दिया गया। मौके पर पहुंचे सीओ अरुण कुमार ने मौके का निरक्षण किया और देवी जागरण के प्रोग्राम में सीसीटीवी कैमरे तथा बैरी गैटिंग करवाने के निर्देश दिए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article