15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने PhD सत्र 2025-26 फेज-1 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी 15 सितंबर तक विश्वविद्यालय के ईआरपी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। अभ्यर्थियों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को सीधे साक्षात्कार के आधार पर प्रवेश मिलेगा।
AKTU का कहना है कि इस बार PhD प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। आवेदन से लेकर परीक्षा और साक्षात्कार तक की सभी सूचनाएं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी।
शैक्षणिक जगत से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि PhD सत्र की समय पर शुरुआत शोधकार्य को गति देने और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने में अहम साबित होगी।
आवेदन के लिए अभ्यर्थी AKTU ERP पोर्टल पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।




