लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिहार के समस्तीपुर में कूड़े के ढेर में हजारों मतदान पर्चियां मिलने की घटना पर भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि “सच्चे स्वच्छ भारत” के लिए भाजपा राज में चुनाव आयोग के कुछ लोगों द्वारा फैलाया गया धांधलियों का कूड़ा हटाना भी ज़रूरी है।
दरअसल, समस्तीपुर में कूड़े में हजारों मतदान पर्चियां मिलने के बाद चुनाव आयोग ने इस मामले में कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। बिहार में इस समय विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, ऐसे में यह घटना गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
अखिलेश यादव ने अपने सोशल माध्यम पर लिखा कि भाजपा और उसके साथी लोकतंत्र में नहीं, बल्कि लूटतंत्र में विश्वास करते हैं। ये लोग आज़ादी से पहले से ही पिछली दरवाज़ेवाली राजनीति और गुप्त चालबाज़ी का काम करते आ रहे हैं। अब इनकी सेंधमारी जनता के सामने उजागर हो चुकी है और जनता अब घपले-घोटालों को सहने की सीमा पार कर चुकी है।
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग में ईमानदार अधिकारियों की उपेक्षा हो रही है और मिलीभगत से चुनावी गड़बड़ियों में शामिल कुछ अधिकारियों की वजह से आयोग की पवित्रता और प्रतिष्ठा पर आँच आई है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टों का भंडाफोड़ जारी रखना होगा और लोकतंत्र को दीमक की तरह खोखला करनेवालों के दिन अब लद चुके हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि नई पीढ़ी ही नए भविष्य का निर्माण करेगी।






