30.1 C
Lucknow
Thursday, April 24, 2025

बीजेपी नेताओं के घर में खुदाई हो तो कुछ न कुछ मिल जाएगा… संभल के मुद्दे पर अखिलेश यादव का तंज

Must read

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने फिरोजाबाद दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। संभल में खुदाई के दौरान मिले मंदिर के मामले पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर बीजेपी नेताओं के घर खोदे जाएं तो पता नहीं वहां से क्या-क्या निकलेगा। यह धरती लाखों-करोड़ों साल पुरानी है, कहीं भी खोदोगे, कुछ न कुछ जरूर मिलेगा।”

सांसद पर बिजली चोरी के आरोप पर भी बोले अखिलेश

संभल के सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज होने पर अखिलेश यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा, “अब तो सांसदों पर भी केस दर्ज हो रहे हैं। यह सरकार का असली चेहरा दिखाता है।”

‘हर जगह खुदाई से समाधान नहीं निकलेगा’

उन्होंने कहा, “हर जगह खुदाई करने से कोई समाधान नहीं निकलेगा। हमारे देश में प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट है, जो ऐसी चीजों को रोकता है, लेकिन भाजपा ऐसे मुद्दे उठाकर किसानों और बेरोजगारी जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है।” अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा, “दिल्ली में 10 साल और उत्तर प्रदेश में 7 साल से भाजपा सत्ता में है, लेकिन बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।”

संभल में लोगों और सांसद के खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर भी उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की। यादव ने कहा, “जो भी झूठे केस सांसद या लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं, उन्हें वापस लिया जाना चाहिए। यह सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ऐसे मुद्दे खड़े कर रही है।”

मीडिया बातचीत में अखिलेश यादव ने बीजेपी को हर मुद्दे पर घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। समाजवादी पार्टी हमेशा जनता के अधिकारों और सच्चाई के लिए खड़ी रहेगी।

Must read

More articles

1 COMMENT

  1. सर मेरी भी जमीन बीजेपी भले कुछ लोग कब्जा किए हुए है बहुत कोशिश की लेकिन नहीं छोड़ रहे है दबंग लोग है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article