लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ में विपक्षी नेताओं के ना पहुंचने पर उठ रहे सवालों के बीच जानकारी आ रही है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रविवार को प्रयागराज जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रयागराज पहुंचने के बाद अखिलेश पवित्र संगम में डुबकी लगा सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि अखिलेश यादव सुबह करीब साढ़े 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से प्रयागराज मेला क्षेत्र के लिए उड़ान भरेंगे। इसके बाद वह पार्टी नेताओं के साथ पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे।
बताया जा रहा है कि वह इसके बाद सपा के शिविर भी जा सकते है, जहां पार्टी नेताओं और साधु-संतों से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि, अखिलेश के महाकुंभ में पहुंचने के बारे में अभी मेला प्रशासन को जानकारी नहीं मिली है।
बता दें कि अखिलेश यादव मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में 3 फरवरी को जनसभा और रोड शो करेंगे। इस दौरान अखिलेश के साथ मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव में मौजूद रहेंगी।