34.3 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

अखिलेश यादव की गाड़ियों का कटा 8 लाख का चालान, योगी सरकार पर उठाए सवाल

Must read

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav की सरकारी गाड़ियों (vehicles) का ओवरस्पीडिंग को लेकर 8 लाख रुपये का चालान कर दिया गया है। 8 लाख रुपये का चालान होने को लेकर अखिलेश यादव ने आज योगी सरकार (Yogi government) पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने आज शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले की जानकारी साझा की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, मुझे कल अपने काफिले के वाहनों का जुर्माना मिला। मैंने कागज़ात भी नहीं देखे क्योंकि जुर्माना सरकार ने लगाया था। हमारा वाहन उनके कैमरे में ज़रूर आया होगा। हमने चालान स्वीकार कर लिया है और पैसे भी चुका दिए हैं। लेकिन हमें यह पता लगाना होगा कि क्या यह कैमरा कोई भाजपा नेता चला रहा था या सरकार। इस दौरान एक ने कहा कि आपको एंबेसडर मिली है,. इसपर अखिलेश ने कहा, हम भी समय आने पर देखेंगे कि कौन सी गाड़ी किसको देनी है।

भाजपा विधायक केतकी सिंह द्वारा नल चोरी के आरोपों का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, अगर मुझ पर नल चोरी का आरोप है, तो क्या आप सबने मेरा घर गंगाजल से धुलवाया था? आप भूल सकते हैं, मैं नहीं भूल सकता। नल चोरी के मामले पर एक अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन किया था।” जीएसटी दरों में बदलाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, “यह सब चुनावों को ध्यान में रखकर किया गया। मुनाफाखोरी कम नहीं हो रही है। ट्रंप के टैरिफ ने भाजपा नेताओं के मुँह बंद कर दिए हैं। मेक इन इंडिया की बात करने वाले लोग बाज़ारों को चीनी सामान से भर रहे हैं। चीनी सामान वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को खत्म कर देगा।

उन्होंने कहा कि इस सरकार में हर जगह भ्रष्टाचार और लूट-खसोट हो रही है। सरकार लोगों को पढ़ने नहीं देना चाहती क्योंकि जो पढ़-लिखेंगे, वे सरकार से सवाल करेंगे। सरकार जवाब नहीं देना चाहती। शिक्षा आत्मविश्वास देती है, शिक्षक सकारात्मक बातें सिखाते हैं और प्रगतिशील राह दिखाते हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article