नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज संसद में महाकुंभ हादसे को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “डिजिटल-डिजिटल करने वाले आज महाकुंभ में हुई मौतों का डिजिट नहीं बता पा रहे हैं।”
अखिलेश यादव का यह बयान महाकुंभ 2025 के दौरान हुए हादसे के संदर्भ में था, जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा बैठे थे। उनका यह आरोप था कि सरकार डिजिटल प्रौद्योगिकी और अन्य मुद्दों पर तो बातें करती है, लेकिन जब वास्तविक जान-माल की सुरक्षा की बात आती है, तो सरकार आंकड़े तक सही तरीके से प्रस्तुत नहीं कर पाती।
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने देश की आर्थिक स्थिति पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “देश की अर्थव्यवस्था तेजी से ऊपर जाती बताई जा रही है, लेकिन दूसरी ओर 82 करोड़ लोग सरकारी अन्न खाने को लाचार हैं।”
उनकी यह टिप्पणी विपक्ष द्वारा प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी तय करने के लिए दबाव बनाने के रूप में देखी जा रही है, साथ ही यह भी दर्शाती है कि सरकार की प्राथमिकताएं और दावे जनता के वास्तविक मुद्दों से कितने दूर हैं।