26.4 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

अखिलेश यादव का चुनाव आयोग पर तीखा वार, 18 हजार हलफनामों में से सिर्फ 14 पर सफाई, बाकी 17,986 का क्या होगा?

Must read

– बोल्ड रहेगी – अब न चलेगी हक़मारी, न मतमारी, इस बार पीडीए सरकार हमारी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग (Election Commission) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की मिलीभगत से हजारों वोट कटवा दिए, जिससे पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज के लोगों को मताधिकार से वंचित किया गया।

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने चुनाव आयोग को 18 हजार से अधिक हलफनामे सौंपे थे, जिनमें मतदाता सूची से नाम गायब होने की शिकायतें थीं। “भाजपा, चुनाव आयोग और ज़िलाधिकारी की तिकड़ी अभी तक सिर्फ 14 शपथपत्रों पर ही आधी-अधूरी और निराधार सफाई दे पाई है। इसका मतलब ये नहीं कि बाकी शिकायतें झूठी थीं।उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “अगर 14 को भी छोड़ दें तो अभी भी 17,986 मामलों का जवाब बाकी है। यही है हक का गणित।”

अखिलेश ने साफ कहा कि अब न हकमारी चलेगी, न मतमारी। उन्होंने दावा किया कि इस बार पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) समाज ने ठान लिया है कि भाजपा को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने साजिशन पीडीए समाज के वोटों को कटवाया और अब वही समाज भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगा। अखिलेश यादव की इस टिप्पणी को आगामी चुनावों से पहले भाजपा पर बड़ा राजनीतिक हमला माना जा रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article