21.5 C
Lucknow
Sunday, January 11, 2026

अखिलेश यादव ने मृतक बीएलओ के परिजनों को दी आर्थिक सहायता

Must read

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में मुरादाबाद और देवरिया जनपद के मृतक बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

अखिलेश यादव ने पूर्व में घोषणा की थी कि एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रेविशन) ड्यूटी के दौरान अत्यधिक कार्य दबाव के कारण आत्महत्या करने वाले अथवा हार्ट अटैक से निधन होने वाले बीएलओ के परिवारों को समाजवादी पार्टी की ओर से 2-2 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। इसी क्रम में यह सहायता प्रदान की गई।

इस अवसर पर मुरादाबाद जनपद के बीएलओ सर्वेश सिंह जाटव की पत्नी श्रीमती बबली देवी को 2 लाख रुपये का चेक सौंपा गया। स्वर्गीय सर्वेश सिंह कंपोजिट विद्यालय जाहिदपुर सीकमपुर, ब्लॉक भगतपुर टांडा, जनपद मुरादाबाद में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। इसके साथ ही देवरिया जनपद के सलेमपुर तहसील में कार्यरत लेखपाल एवं बीएलओ आशीष कुमार की पत्नी कंचन को भी 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। स्वर्गीय आशीष कुमार ग्राम धनगड़ा (बरवापलासी), पोस्ट ठेगलवा, जनपद देवरिया के निवासी थे।

इसके अतिरिक्त विधानसभा रुद्रपुर के ग्राम माझका नरायन, बूथ संख्या-7 पर कार्यरत बीएलओ जगदम्बा दुबे की पत्नी श्रीमती रंजू देवी को भी 2 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के विधायक कमाल अख्तर तथा देवरिया के जिलाध्यक्ष व्यास यादव भी उपस्थित रहे। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी कठिन समय में कर्मचारियों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है और आगे भी पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग देती।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article