11 C
Lucknow
Friday, January 16, 2026

अखिलेश यादव का क्रॉस वोटिंग पर बड़ा एक्शन, तीन बागी विधायकों को पार्टी से निकाला

Must read

साल 2024 में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर राज्यसभा चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग पर समाजवादी पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है। पार्टी ने अपने तीन बागी विधायकों अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पाण्डेय को निकाल दिया है। यह जानकारी पार्टी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी गई है। इसके साथ ही सपा ने तीनों उम्मीदवारों को नसीहत दी है कि वे आगे जिस पार्टी में भी रहे विश्वसनीय रहें।

समाजवादी पार्टी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का साथ देने के कारण, समाजवादी पार्टी जनहित में निम्नांकित विधायकों को पार्टी से निष्कासित करती है: 1. मा. विधायक गोशाईगंज श्री अभय सिंह,  2. मा. विधायक गौरीगंज श्री राकेश प्रताप सिंह, 3. मा. विधायक ऊँचाहार श्री मनोज कुमार पाण्डेय…’

पार्टी ने आगे लिखा, ‘इन लोगों को हृदय परिवर्तन के लिए दी गयी ‘अनुग्रह-अवधि’ की समय-सीमा अब पूर्ण हुई, शेष की समय-सीमा अच्छे व्यवहार के कारण शेष है। भविष्य में भी ‘जन-विरोधी’ लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा और पार्टी के मूल विचार की विरोधी गतिविधियाँ सदैव अक्षम्य मानी जाएंगी। जहाँ रहें, विश्वसनीय रहें।’

गौरतलब है कि साल 2024 में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा के सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी। जबकि एक विधायक वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रहा था। जिससे सपा के तीसरे उम्मीदवार की जीत नहीं हो पायी थी, जबकि भाजपा के आठवें उम्मीदवार के लिए मुकाबला आसान हो गया था।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article