प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार व संवैधानिक संस्थाओं की निष्पक्षता पर उठाए सवाल
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav ने रविवार को राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार और संवैधानिक संस्थाओं पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है और लोकतंत्र को खतरे में डाल रहा है। अखिलेश यादव ने कहा, “इलेक्शन कमीशन डीएम के पीछे छुप रहा है और जिम्मेदारी लेने से बच रहा है। चुनाव में खेल खेले जा रहे हैं, वोट चोरी कराई जा रही है और सत्ता पक्ष को फायदा पहुंचाने के लिए धांधली हो रही है।”
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं लाई गई तो लोकतंत्र पर गहरा संकट मंडरा जाएगा। निष्कासित विधायक पूजा पाल के हालिया बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “यह समझ से परे है कि कोई मुख्यमंत्री से मिलकर आए और फिर विपक्ष के नेता से खतरा बताए। आखिर पूजा पाल को वास्तव में किससे खतरा है, यह सामने आना चाहिए।”
उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की जांच मौजूदा राज्य सरकार से नहीं बल्कि केंद्र सरकार से कराई जाए और केंद्रीय गृह मंत्रालय इसमें निष्पक्षता बरत। पूर्व उपराष्ट्रपति ओपी धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर भी अखिलेश यादव ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “अचानक इस्तीफा देने के बाद से ओपी धनखड़ कहां हैं, यह किसी को पता नहीं है। देश के इतने बड़े संवैधानिक पद पर रहे व्यक्ति का गायब हो जाना गंभीर सवाल खड़ा करता है। सरकार और भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि उनके इस्तीफे की असली वजह क्या है और वे इस समय कहां हैं।”