14 C
Lucknow
Friday, November 7, 2025

अखिलेश यादव का बिहार में हमला: “बीजेपी की A, B और C टीम है, C टीम चुनाव आयोग”

Must read

नोखा और रफीगंज में इंडिया गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में की जनसभाएँ, कहा – “अबकी बार बीजेपी बाहर, नौजवानों का पलायन रुकेगा”

रोहतास/औरंगाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बिहार (Bihar) में जोरदार जनसभाएँ कर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने शुक्रवार को रोहतास जिले की नोखा विधानसभा और औरंगाबाद की रफीगंज विधानसभा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों — अनीता देवी (नोखा) और गुलाम शाहिद (रफीगंज) के समर्थन में जनता से वोट की अपील की।

अखिलेश यादव ने अपने भाषणों में कहा कि “बीजेपी की तो आदत है वोट चोरी की, लेकिन जनता ने रुकावटों के बावजूद मतदान कर यह संदेश दिया है कि बदलाव तय है। चुनाव आधी सीटों पर हुआ है, लेकिन फैसला पूरा आ गया है।” उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार बिहार में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर किसानों और युवाओं को ठगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “इन लोगों ने किसानों से वादा किया था कि आय दोगुनी होगी, लेकिन खाद-डीएपी तक नहीं मिल रही। हमारे मुख्यमंत्री बोरी में चोरी कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि “बीजेपी ने फौज की नौकरी तक रोक दी, चार साल की अधूरी नौकरी देकर युवाओं का भविष्य छीन लिया। अगर पक्की वर्दी चाहिए, तो बीजेपी के खिलाफ वोट डालो। हम सरकार में आए तो अग्निवीर व्यवस्था हमेशा के लिए खत्म कर देंगे।” प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव बोले, “एक विश्वगुरु हैं जो आजकल बिहार में गुरुजी बनकर घूम रहे हैं। बताओ, आज डॉलर कहां पहुंच गया?”

उन्होंने महंगाई पर कटाक्ष करते हुए कहा, “डीजल-पेट्रोल तो महंगा हुआ ही, अब हमारे परले-जी बिस्किट तक छोटे कर दिए गए हैं।” अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा, “बीजेपी की A टीम है, B टीम है, और C टीम जानते हो कौन है — चुनाव आयोग।” उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार सबक सिखाने को तैयार है। “अबकी बार बीजेपी बाहर, इस बार नौजवानों का पलायन नहीं होगा, बीजेपी के नेताओं का पलायन होगा।”

रफीगंज की सभा में अखिलेश यादव ने कहा कि “इसी बिहार ने एक बार बीजेपी का रथ रोका था, और अब नौजवान व बुजुर्ग मिलकर फिर एक बार बीजेपी का रथ रोकने जा रहे हैं।” उन्होंने नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि “हम यहां भी युवाओं को लैपटॉप देंगे, ताकि वे अपना भविष्य खुद लिख सकें।” अखिलेश यादव ने जनता से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि इस बार जनता ने अपना मुख्यमंत्री तय कर लिया है। “तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में नई राजनीति की शुरुआत होगी।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article