20.5 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

अखिलेश यादव का हमला: बोले- BJP एक साथ चुनाव करवा सकती है, लेकिन प्रदेश में एक साथ परीक्षा नहीं करा सकती

Must read

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को यूपी की योगी सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “योगी बनाम प्रतियोगी’ छात्र हुआ माहौल।” अखिलेश का कहना है कि यूपी के प्रतियोगी परीक्षाओं के हर अभ्यर्थी के मन में यही सवाल है कि भाजपा के एजेंडे में नौकरी शामिल ही नहीं है। उन्होंने इसे लेकर राज्य सरकार पर ढोंग का आरोप लगाया और छात्रों की समस्याओं पर गंभीरता न बरतने का आरोप लगाया।

‘जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी’

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश में एक साथ चुनाव तो करवा सकते हैं लेकिन एक प्रदेश में एक साथ परीक्षा नहीं करवा सकते। उन्होंने भाजपा की योजनाओं को लेकर युवाओं में असंतोष का जिक्र करते हुए कहा कि जब भाजपा सत्ता से जाएगी, तब ही नौकरी आएगी।

अखिलेश का कहना है कि भाजपा के एजेंडे में सिर्फ चुनाव हैं, जबकि युवाओं को उनके शासन में सिर्फ तनाव ही मिला है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि “बातें चांद पर पहुंचने की और सोच पाताल की” भाजपा की नीति को दर्शाती हैं। इस पर उन्होंने कहा कि अब छात्रों और अभिभावकों की आवाज उठने लगी है, और वे भाजपा के खिलाफ हैं।

नॉर्मलाइज़ेशन फॉर्मूला पर तंज

अखिलेश ने भाजपा की चुनावी नीति पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या भाजपा अलग-अलग दिनों में हो रहे चुनावों में भी नॉर्मलाइज़ेशन का फ़ार्मूला लगाएगी? उनके अनुसार, भाजपा की कार्यशैली से अभ्यर्थी और उनके अभिभावक निराश हैं, और वे परिवर्तन की मांग कर रहे हैं।

इस बयान से अखिलेश यादव ने भाजपा की नीतियों के खिलाफ युवाओं के बीच बढ़ते असंतोष को उजागर किया है और प्रदेश में भाजपा शासन पर सवाल खड़े किए हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article