रायपुर में बोले अखिलेश यादव – “सामाजिक न्याय की स्थापना के लिए कास्ट सेंसस जरूरी”

0
12

बीजेपी पर साधा निशाना, कहा – “डबल इंजन की सरकार गांजा और शराब सप्लाई कर रही है”

रायपुर (छत्तीसगढ़)।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रायपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज देश की सभी जातियां अपनी गिनती चाहती हैं और राष्ट्रीय पार्टियां भी अब रीजनल पार्टियों के नैरेटिव को फॉलो कर रही हैं।
“हर जाति चाहती है कि उसकी गिनती हो”
अखिलेश यादव ने कहा, “इधर लोग जागरूक हो गए हैं, हर जाति ये चाहती है कि उसकी गिनती हो। राष्ट्रीय पार्टियां भी आजकल क्षेत्रीय पार्टियों का नैरेटिव फॉलो कर रही हैं।”
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से सामाजिक न्याय की पक्षधर रही है और जातीय जनगणना (Caste Census) से ही समानता और न्याय आधारित व्यवस्था स्थापित की जा सकती है।

“अगर घुसपैठिए आ रहे हैं तो ये अपनी ही सरकार पर सवाल” राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, “अगर घुसपैठिए आ रहे हैं 11 साल से, तो ये अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। मैं इस सवाल को लोकसभा में जरूर पूछूंगा।”
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जनता को भ्रमित करने और असली मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है।
बीजेपी की सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा,  “जहां लाभ की जगह होती है, वहां बीजेपी हमेशा एक रिमोट रखती है। मैं बगल के प्रदेश में गया था, वहां डबल इंजन की सरकार में गांजा और शराब पकड़े गए — एक इंजन शराब सप्लाई कर रहा है, दूसरा गांजा।”
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और अवैध कारोबार बीजेपी शासन का पर्याय बन चुके हैं।
“नक्सलवाद का समाधान बंदूक नहीं, संवाद है” अखिलेश यादव ने नक्सलवाद के मुद्दे पर कहा,  “नक्सली भी तो हमारे आपके जैसे लोग हैं, आखिर हथियार क्यों उठा रहे हैं? जो उनकी बुनियादी चीजें हैं, उन पर भी आपको सोचना पड़ेगा। बंदूक और बुलेट इलाज नहीं हो सकता।”
उन्होंने कहा कि हिंसा के बजाय संवाद, विकास और समान अवसर ही इस समस्या का स्थायी समाधान है।
“कास्ट सेंसस से सामाजिक न्याय का राज स्थापित होगा”
सभा के अंत में उन्होंने पुनः दोहराया, “हम कास्ट सेंसस के पक्ष में हैं। उससे सामाजिक न्याय और सामाजिक न्याय के राज की स्थापना हो जाएगी। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में हम लोग इस लड़ाई को और आगे बढ़ाएंगे।”
रायपुर में आयोजित इस जनसभा में बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। मंच पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, संगठन पदाधिकारियों और युवाओं की मौजूदगी ने चुनावी जोश को नई दिशा दी।
अखिलेश यादव के वक्तव्यों पर लोगों ने जोरदार तालियों से समर्थन जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here