अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

0
19

नवाबगंज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शिवम यादव की तहरीर पर की गई है। मामला थाना नवाबगंज (जनपद फर्रुखाबाद) का है।

शिकायत में जिलाध्यक्ष शिवम यादव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के फेसबुक लाइव अकाउंट पर ‘ठाकुर वीरेंद्र सिंह राजपूताना’ नामक फेसबुक आईडी से अभद्र टिप्पणी की गई थी। जांच में पाया गया कि यह आईडी थाना क्षेत्र के कुतुबुद्दीनपुर गांव निवासी एक युवक की है।

शिवम यादव ने बुधवार को अपने पदाधिकारियों के साथ थानाध्यक्ष अवध नारायण पांडेय को एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें अभद्र टिप्पणी के स्क्रीनशॉट भी संलग्न किए गए थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी युवक गांव के ही प्रधान को अपना भतीजा बताकर अन्य लोगों के खिलाफ भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहा है।

थानाध्यक्ष अवध नारायण पांडेय ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई से किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here