13 C
Lucknow
Wednesday, December 24, 2025

अखिलेश नें लगाया BLO की मौत और लोकतंत्र पर हमले का आरोप

Must read

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को तीन महत्वपूर्ण बयान देते हुए सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने मृतक बीएलओ (BLO) के परिवार को तात्कालिक सहायता देने के साथ-साथ लोकतांत्रिक अधिकारों पर हो रहे कथित हमलों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

अखिलेश यादव ने बताया कि पार्टी की ओर से मृतक बीएलओ के परिवार को दो लाख रुपये की मदद दी जा रही है। उन्होंने कहा—

“अभी हम लोग मृतक बीएलओ के परिवार की 2 लाख रुपयों से मदद कर रहे हैं, सरकार से मांग है कि एक करोड़ से इस परिवार की मदद हो, सरकारी नौकरी दी जाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सुनियोजित तरीके से मतदान का अधिकार कमजोर कर रही है। अखिलेश यादव ने कहा— “यह सोची समझी साजिश है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के संविधान के तहत जो वोट डालने का अधिकार है, वो छीन लें।

अखिलेश यादव ने हालिया उपचुनावों को लेकर भी चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया— “जिस समय बाय इलेक्शन हो रहा था चुनाव आयोग ने बूथ लुटने दिया, बीजेपी के लोगों को वोट डालने दिया। ये रणनीति है कि लोकतंत्र इस देश से खत्म हो जाए।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article