संवाददाता रायबरेली: जनपद रायबरेली (Raebareli) में दवा कारोबार से जुड़ा बड़ा खुलासा सामने आया है। अजय फार्मा (Ajay Pharma) एजेंसी नामक दवा फर्म को कोडीनयुक्त सिरप की 1.40 लाख शीशियों की संदिग्ध खरीद के आरोप में सील कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह एजेंसी लखनऊ की एक फर्म से भारी मात्रा में सिरप की खरीद कर रही थी। सूचना मिलने पर औषधि विभाग (Drug Department) की टीम ने छापेमारी की, लेकिन एजेंसी संचालक ताला बंद कर फरार हो गया।
छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सिरप की खरीद में भारी अनियमितताएं पाई गई हैं। एजेंसी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि कोडीनयुक्त सिरप का उपयोग अक्सर नशे के रूप में किया जाता है, जिसके चलते इसकी खरीद-फरोख्त पर कड़ी निगरानी रखी जाती है।


