33 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

किसान महापंचायत मे किसानों की मांग उठा अजय कटियार बने महा नायक

Must read

– लिंक एक्सप्रेस-वे निर्माण, सिंचाई, खाद उपलब्धता और मार्ग सुधार समेत 12 प्रमुख मांगों पर उठाई आवाज

फर्रुखाबाद: किसान नेता अजय कटियार (Ajay Katiyar) के नेतृत्व मे भारतीय किसान यूनियन (टिकैत), Farrukhabad के पदाधिकारी और सदस्यों ने जिला प्रशासन के समक्ष किसानों की लंबे समय से लंबित समस्याओं को लेकर मंगलवार को एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण में फंसी समस्याओं, कृषि योग्य भूमि का उचित मूल्य, खाद की उपलब्धता, पेयजल और सिंचाई के मुद्दे, मार्गों की मरम्मत और पशु सुरक्षा से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया गया।

किसान नेता अजय कटियार ने बताया कि लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण में अलग-अलग गाँवों की जमीनों के लिए अलग-अलग सर्किल रेट तय किया जा रहा है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। इसके अलावा तीन कटों पर बन रही सड़कें कृषि योग्य भूमि को नुकसान पहुँचा रही हैं। किसानों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि सभी कटों पर समान मानक अपनाया जाए।

ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर ग्राम सभाओं के मार्गों की मरम्मत कर दी जाए और फसल चौपट करने वाले पशुओं की उचित सुरक्षा के उपाय किए जाएँ। साथ ही, जिले में खाद की कमी और आलू किसानों की दिक्कतों पर तत्काल ध्यान देने की बात कही गई है। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने बताया कि ज्ञापन पर सभी ब्लॉक और तहसील स्तर के पदाधिकारी, ग्राम प्रधान और किसान प्रतिनिधि हस्ताक्षरित हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों का समाधान तुरंत किया जाना चाहिए ताकि जिले के कृषक राहत महसूस कर सकें।

ज्ञापन में कुल 12 प्रमुख मांगों को शामिल किया गया है, जिसमें लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान समान सर्किल रेट लागू करना, सड़क निर्माण में समुचित मापदंड, खेतों के पानी की व्यवस्था, खाद की समय पर उपलब्धता, फसल चौपट करने वाले पशुओं की सुरक्षा और ग्राम स्तर पर बुनियादी सुविधाओं की स्थापना जैसे मुद्दे शामिल हैं। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article