नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर एयर ट्रैफिक (Air traffic) की समस्या एक बार फिर देखने को मिली। सोमवार को एयरपोर्ट के रनवे पर चार–चार विमान खड़े नजर आए, जिससे यात्रियों को उड़ान भरने से पहले इंतजार करना पड़ा। एयरलाइन क्रू की ओर से यात्रियों को जानकारी दी गई कि एयर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण उनकी फ्लाइट लगभग 20 मिनट तक लेट हो जाएगी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रनवे पर विमानों की लंबी कतार लगी हुई थी। कुछ विमान टेकऑफ की अनुमति का इंतजार कर रहे थे तो कुछ लैंडिंग क्लियरेंस का। इस कारण यात्रियों को एयरक्राफ्ट में बैठकर इंतजार करना पड़ा।
यात्रियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर समय पर चेक-इन और सुरक्षा जांच पूरी करने के बाद भी उन्हें रनवे पर खड़े विमानों के चलते परेशानी झेलनी पड़ी। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर रनवे पर खड़े विमानों के वीडियो और तस्वीरें साझा कर एयरपोर्ट प्रबंधन पर सवाल खड़े किए।
एयरलाइन अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर ट्रैफिक का दबाव हमेशा अधिक रहता है, खासतौर पर पीक आवर्स के दौरान। कभी-कभी मौसम, विजिबिलिटी या अचानक बढ़े एयर ट्रैफिक की वजह से उड़ानों में देरी हो जाती है।
गौरतलब है कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। यहां हर दिन औसतन 1,200 से ज्यादा उड़ानें संचालित होती हैं। ऐसे में मामूली तकनीकी गड़बड़ी, मौसम की समस्या या ट्रैफिक बढ़ने से उड़ानों में देरी आम हो जाती है।
यात्रियों की मांग है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस को इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि यात्रियों का समय बर्बाद न हो और उड़ानों का संचालन समय पर हो सके।


