अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में आज गुरुवार को दोपहर में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहे एयर इंडिया (Air india) के फ्लाइट नंबर AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर ने पुरे देश को हिला कर रख दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विमान गुरवार दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad Airport) के रनवे 23 से टेकऑफ करते ही कुछ ही मिनटों बाद पास के मेघाणी नगर क्षेत्र में स्थित BJ मेडिकल कॉलेज कैंपस के पास एक बिल्डिंग में घुस गया और क्रैश हो गया, जिस इलाके में विमान हादसा हुआ है वहां के आस पास मौजूद लोग भी इसकी जद में आ गए और वे भी घायल हो गए है। इस दुर्घटना के बाद अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद में आज गुरुवार को दोपहर में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश के दौरान 242 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे. घटनास्थल से उठते धुएं के गुबार और जलते विमान की तस्वीरें इस दुर्घटना की भयावहता बयां कर रही हैं। फ्लाइट बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (VT-ANB) विमान था, जो दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से टेकऑफ किया जिसके बाद तुरंत विमान ने ATC को ‘मेडे’ कॉल दी, लेकिन इसके बाद उसका संपर्क टूट गया।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, विमान हवा में असंतुलित हुआ और कुछ ही सेकेंड में एयरपोर्ट की सीमा के बाहर एक घनी आबादी वाले इलाके में आ कार गिर गया।क्रैश के तुरंत बाद प्लेन में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए मौके पर 7 से ज्यादा फायर ब्रिगेड यूनिट्स को भेजा गया। हादसे के बाद सैन्य बलों के जवान और NDRF की 6 टीमें मौके पर पहुंच गई है। पूरे अहमदाबाद में सन्नाटा और मातम का माहौल है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया विमान में हादसे वक्त 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक विमान में सवार थे। 12 क्रू मेंबर्स सवार थे। पहले खबर आ रही थी कि हादसे के वक्त गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी प्लेन में सवार थे लेकिन बाद में साफ़ हो गया की वे इस प्लेन में सवार नहीं थे।
फायर ब्रिगेड, NDRF और आपातकालीन सेवाओं को राहत-बचाव कार्य में लगी हुई है। गांधीनगर से दो टीम NDRF की मौके पर भेजी गई हैं, जिनमें 90 जवान तैनात हैं। खबरों के मुताबिक, इस प्लेन में 242 यात्री सवार थे, जिसमे से अब तक 133 यात्रियों की मौत की खबर सामने आ रही है और कई की हालत गंभीर है।