अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में आज गुरुवार को दोपहर में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहे एयर इंडिया (Air india) के फ्लाइट नंबर AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर ने पुरे देश को हिला कर रख दिया है। विमान गुरवार दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad Airport) के रनवे 23 से टेकऑफ करते ही मेघाणी नगर क्षेत्र में स्थित BJ मेडिकल कॉलेज कैंपस के पास एक बिल्डिंग में घुस गया और क्रैश हो गया जिसके बाद प्लेन जल गया। प्लेन क्रेश के दौरान 242 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे। इनमे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) और पंजाब भाजपा के प्रभारी विजय रूपाणी (Vijay Rupani) विमान में दूसरी पंक्ति में सीट नंबर 2-D पर बैठे थे, जिनका इस हादसे में निधन हो गया है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विजय रूपाणी के पड़ोसियों ने बताया कि खबर आने के बाद से ही आसपास के लोग बेचैन हैं और उन्होंने बताया कि, विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि बेन पिछले छह महीने से लंदन में रुकी हुई हैं और आज गुरुवार को रूपाणी उन्हें वापस लेने लंदन जा रहे थे। उनके विमान में दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर गांधीनगर स्थित उनके निवास पर समर्थकों का जुटना शुरू हो गया है। पहले पहल पहुंचने वालों में पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडासमा शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया विमान में हादसे वक्त 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक विमान में सवार थे। 12 क्रू मेंबर्स सवार थे। पहले खबर आ रही थी कि हादसे के वक्त गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी प्लेन में सवार थे लेकिन बाद में साफ़ हो गया की वे इस प्लेन में सवार नहीं थे।